कनाड़ा गए दंपती की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया। रिश्तेदार ने दंपती के बेटे को चोरी की सूचना दी है। युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास निवासी मनमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके माता-पिता 18 अक्तूबर को कनाड़ा गए थे। जबकि घर पर ताला लगा था। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया है। इसकी सूचना उनके रुड़की में रहने वाले एक रिश्तेदार ने दी है। बताया कि चोर घर से करीब 25 हजार की नकदी और सामान चोरी कर ले गए हैं। युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जबकि शक के आधार पर कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
घर के ताले तोड़ सामान ले गए चोर कनाड़ा गया था दंपती
RELATED ARTICLES