सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हसनपुर में पेयजल लाइन से लगातार गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों का आरोप है कि एक घर में पीने में पानी में कीड़ा देखा गया है। इससे संक्रमण का डर सता रहा है। पेयजल लाइन में जगह-जगह लीकेज है। कई बार जलसंस्थान विभाग से शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।ग्राम पंचायत हसनपुर में करीब एक वर्ष पहले नई पेयजल लाइन बिछाई गई थी। निर्माण के बाद से ही पेयजल आपूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई है। मौजूदा समय में पेयजल लाइन से गंदा तो कभी दुर्गंध युक्त पानी आ रहा है। बुधवार को ग्रामीण सितारा ने जब पीने के लिए पानी भरा तो उसके होश उड़ गए। पानी में एक बारीक और लंबा कीड़ा तैर रहा था। पहले तो किसी ने कीड़े को सांप बताया, लेकिन बाद पता चला कि वह कीड़ा ही है।
ग्रामीण शमशाद, शानू, सितारा, अफजल, काला, हासनदीन ने बताया कि पेयजल लाइन के निर्माण के कुछ समय बाद ही जगह-जगह लीकेज होने लगा था। इस कारण घरों में लगे नलों से कभी मटमैला, कभी काला तो कभी दुर्गंध युक्त पानी आता है। पहले भी गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़े थे। अब जब पानी में कीड़े भी आने लगे हैं तो लोगों को संक्रमण के चलते अपने और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है।लोगों ने बताया कि कई बार जलसंस्थान विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब तक पाइपलाइन में हुए लीकेज को बंद नहीं किया गया है। जलसंस्थान के सहायक अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि हसनपुर से पानी में कीड़ा मिलने की सूचना मिली है। अवर अभियंता को पेयजल लाइन के निरीक्षण के लिए भेजा गया है। लीकेज चिह्नित करने के साथ लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।