क्षेत्र के ग्राम धिरोग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सप्ताह में तीन-तीन दिन आने की बारी लगाकर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों में से एक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उधर, अपने तैनाती स्थल से बिना सूचना के गायब चल रहे दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।धिरोग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से तैनात दो शिक्षक आपसी सहमति बनाकर सप्ताह में तीन-तीन दिन उपस्थित हो रहे थे। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने दोनों शिक्षकों को फोन किया। इस दौरान एक के विद्यालय में होने की जानकारी मिली।
अधिकारी ने निकटवर्ती पजिटीलानी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के एक प्रवक्ता को जांच के लिए विद्यालय में भेजा। इस दौरान पता चला कि शिक्षक नरेंद्र सिंह 16 नवंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इस पर उन्हें उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा चकराता से संबद्ध कर दिया गया। क्षेत्र के नागथात स्थित राजकीय इंटर काॅलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी पायल जायसवाल व लाखामंडल में तैनात कर्मचारी मोहन कुमार के बिना पूर्व सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर बर्खास्त कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने बताया कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।