लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के बिल को पीक सीजन के चार्टर दर 90 फीसदी लोड फैक्टर के आधार पर क्लेम किया जाएगा। इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने सभी डिपो को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही चालक और परिचालक को वैध लाइसेंस व वर्दी के साथ ड्यूटी पर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।
निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, चुनाव ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की मांग के अनुसार प्राथमिकता से बसें उपलब्ध कराई जाएं। बसों की मेंटनेंस, तकनीकि जांच और सेनेटाइजेशन भी कराएं। बसों के बिल पीक सीजन माह अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अक्तूबर, नवंबर में निगम बसों के चार्टर दर 90 फीसदी लोड फैक्टर के आधार पर क्लेम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
संविदा, विशेष श्रेणी, एजेंसी के चालक-परिचालक को मैदानी क्षेत्र में 250 किमी, पहाड़ी क्षेत्र में 200 किमी से अधिक चलने पर वास्तविक दूरी के अनुर भुगतान किया जाएगा। साथ ही चुनाव ड्यूटी पर भेजी जाने वाली बसों की सूचना हर दिन निगम के कंट्रोल रूम पर देना अनिवार्य होगा।