Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड वन मंत्री ने देहरादून जू में टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया

उत्तराखंड वन मंत्री ने देहरादून जू में टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया

उत्तराखंड वन मंत्री ने देहरादून जू में टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के माननीय वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को देहरादून जू (मालसी) में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए टाइगर बाड़े का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाघों को पर्यटकों के अवलोकन हेतु टाइगर बाड़े में रखा गया। कार्यक्रम में रामनगर विधायक श्री दिवान सिंह बिष्ट, सल्ट विधायक श्री महेश जीना समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

पर्यटकों के लिए विशेष पहल

इस बाघ बाड़े को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) की अनुमति के बाद 20 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। वर्तमान में बाड़े में दो नर बाघ रखे गए हैं, जिन्हें उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू कर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था। दोनों बाघ क्रमशः 6 वर्ष 9 माह और 4 वर्ष 9 माह के हैं। बाघों को देहरादून जू में लाने की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की स्वीकृति से पूरी हुई।

वन मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड, बाघों की संख्या के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। देहरादून जू में टाइगर बाड़े का शुभारंभ वन्यजीव संरक्षण और जन जागरूकता के लिए एक अहम कदम है। इससे न केवल राज्य में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, बल्कि राज्य की आय में भी इजाफा होगा।

टाइगर कंजर्वेशन पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान श्री उनियाल ने टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन फॉर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के शासी निकाय की 10वीं बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें 2025 में प्रस्तावित वार्षिक वन खेल आयोजन की मेजबानी के लिए प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की गई।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र, अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे, कपिल लाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राजाजी टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. कोको रोसे और कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक साकेत बड़ोला ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन देहरादून जू के निदेशक और प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

देहरादून जू में टाइगर बाड़े का शुभारंभ वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments