देहरादून, 26 नवंबर 2024
आज उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में महिला उजागर समिति उत्तराखंड द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम कलुण की निवासी और हाल ही में नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली कुमारी ईरा रावत को सम्मानित किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने ईरा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया।
महिला उजागर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी ने कहा कि ईरा रावत ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि बेटियों का मनोबल बढ़ाने, उन्हें प्रेरित करने और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे अभियानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आंदोलनकारी श्री मनोज ध्यानी (दीक्षा उपरांत श्री मुकुंद कृष्ण दास जी) ने किया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए ईरा रावत की प्रशंसा की और कहा, “ईरा की यह उपलब्धि प्रदेश के हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। हमें ऐसी होनहार बेटियों का समर्थन और आशीर्वाद देना चाहिए। ईरा का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना होगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने ईरा की सफलता को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी, विशेष रूप से बेटियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस सम्मान समारोह में कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शिक्षा, खेल और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्व शामिल थे। समारोह ने बेटियों के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा देने और उनके सपनों को उड़ान देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
इस मौके पर ईरा रावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और उत्तराखंड के नागरिकों को दिया। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहेंगी।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन महिला उजागर समिति के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने ईरा रावत और सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद दिया।