देहरादून, 28 नवंबर 2024 (जि.सू.का): महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देहरादून के पल्टन बाजार और अन्य प्रमुख स्थानों पर “पिंक टॉयलेट” निर्माण की योजना को जिला प्रशासन ने प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस परियोजना को तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए।
महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पिंक टॉयलेट का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने इस दिशा में कदम उठाते हुए कुछ स्थानों की पहचान कर ली है और जल्द ही इन पर कार्य शुरू किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि अन्य संभावित स्थानों की भी पहचान कर वहां टॉयलेट निर्माण की योजना तैयार की जाए।
चिन्हित स्थानों पर कार्य योजना तैयार
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि पिंक टॉयलेट निर्माण के लिए निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है:
- राजीव गांधी कॉम्पलेक्स
- गेलॉर्ड शूज़ के समीप
- कोतवाली रमेश बुक डिपो के पास
- डिस्पेंसरी रोड पार्किंग स्थल के नजदीक
- राजा रोड और राजा रोड-2
- तहसील चौक
- तहसील फुटब्रिज के पास
जिलाधिकारी ने इन स्थानों पर जल्द कार्य योजना तैयार कर वर्क ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए।
मौजूदा टॉयलेट होंगे मॉडिफाई
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शहर में पहले से मौजूद शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया जाए और जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता के साथ ठीक कराया जाए। जर्जर अवस्था वाले टॉयलेट को बेहतर स्थिति में लाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।
कलर कोडिंग से होगी पहचान
महिला और पुरुष टॉयलेट के लिए अलग-अलग रंग कोड तय किए जाएंगे, जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए समर्पित होंगे, जबकि पुरुषों के लिए अलग रंग निर्धारित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील मोहन नौटियाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, और अन्य संबंधित विभागों के सदस्य शामिल हुए।
सार्वजनिक सुविधा को बढ़ावा
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान करना है, खासकर बाजार जैसे स्थानों पर, जहां उन्हें अक्सर टॉयलेट न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रशासन का यह कदम शहर में स्वच्छता और सुविधा दोनों के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।