Friday, January 2, 2026
advertisement
Homeअपराधदूसरे के घर के बाहर पटाखा फोड़ने पर विवाद दो घायल

दूसरे के घर के बाहर पटाखा फोड़ने पर विवाद दो घायल

पनियाला गांव में विवाह के समय पटाखा फोड़ने को लेकर एक परिवार के लोगाें के आपत्ति करने पर विवाद हो गया। आरोप है कि पटाखा फोड़ रहे लोगों ने विरोध करने वाले पक्ष के घर पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी फरमान ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार के साथ गांव के दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। इसी बीच मंगलवार को गांव में उनके पड़ोस में एक शादी थी। इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर के बाहर पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। इससे उसके परिवार में पटाखे के धुएं के चलते मरीज को परेशानी हो रही थी।

उन्होंने पटाखा कहीं और छोड़ने का कहा तो दूसरा पक्ष गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर तब वे लोग चले गए लेकिन कुछ देर बाद 10 -15 इकट्ठा होकर आए और लाठी-डंडों से घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें फरमान और एक अन्य को चाेट आई है। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। फरमान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments