Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधजानें कैसे रची पूरी साजिश हत्याकांड का खुलासा कर्ज में दबी रुबीना...

जानें कैसे रची पूरी साजिश हत्याकांड का खुलासा कर्ज में दबी रुबीना ने ही की थी रेखा की हत्या

रुड़की। हरिद्वार जिले में रुड़की में 72 घंटे पहले हुई रेखा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने रेखा की जानकर महिला रुबीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से पुलिस को लूटी की रमक और ज्वैलरी भी बरामद हुई है। हरिद्वार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा किया। हरिद्वार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ले में रहने वाली रेखा की तीन दिन पहले घर में ही हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि रेखा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। आरोपी महिला रूबीना अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए रेखा के घर आई थी। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और जल्दी ही दोनों की मुलाकात जान पहचान में बदल गई।

ये थी हत्या की वजह। आरोपी महिला रुबीना रुड़की के मच्छी मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहती थी। रुबीना का पति शमशेर पत्थर टाइल्स का काम करता है। रुबीना 6 साल से लोन लेने और अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना ने 2 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था, जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी। जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से पांच पांच सौ रुपये कमीशन लेती थी। आरोपी महिला रुबीना ने खुद के लिए 4 बैंकों से लोन भी लिया हुआ था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की एक महिला की आईडी से भी एक लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद सगीरन की मौत होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी। उक्त किस्त और खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण तकादा करने वालों के बार-बार घर में आने से परेशान थी।

कर्ज के तले दबी रुबीना ने रची साजिश। रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत और घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि रेखा दिन में अकेली रहती है। इसके अलावा रेखा को बीमारी के साथ-साथ चलने में दिक्कत थी। वहीं रेखा का पास मोटा पैसा है। वारदात वाले दिन भी रुबीना ब्याज पर पैसे लेने के बाहने रेखा के घर आई थी। पहले रुबीना ने रेखा को बातों में उलझया और फिर मौका देखकर लोहे से पाइप से रेखा के सिर पर तीन से चार वार किए। जिससे रेखा की मौत हो गई। इसके बाद रुबीना ने रेखा के गले में टाइट चुन्नी बांधकर भ्रमित करने का प्रयास भी किया। आखिर में रुबीना घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि रेखा के तीन 3 बच्चे हैं, जो अंबाला हरियाणा में रहते है।

ऐसे चढ़ी आरोपी रूबीना पुलिस के हत्थे। पुलिस ने बताया कि उन्ही टीम ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आसपास के करीब 100 लोगों से पूछताछ भी की। सभी सबूत और साक्ष्य रुबीना की तरफ इशारा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने रुबीना को पुलिस चौकी बुलाया। जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस के पूछ गए सवालों का रुबीना के पास कोई जवाब नहीं मिला। आखिर में पुलिस ने रुबीना को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments