जसपुर। उत्तराखंड राज्य से चयनित हज यात्रा 2025 के आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। सेंट्रल हज कमेटी ने यात्रा से जुड़े खर्च की दूसरी किस्त की रकम निर्धारित की है। दूसरी किस्त के रूप में प्रत्येक आवेदक को 16 दिसंबर तक 1.42 लाख रुपये जमा करने होंगे।उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद की ओर से हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में रखे गए 10 आवेदकों का भी हज यात्रा के लिए चयन हो गया है। अब प्रदेश में हज यात्रियों की संख्या 1001 से बढ़कर 1011 हो गई है। चयनित आवेदकों ने यात्रा खर्च की पहली किस्त के 1,30,300 रुपये की रकम जमा कर दी है।सेंट्रल हज कमेटी ऑफ मुंबई की ओर से दूसरी किस्त के प्रति व्यक्ति 1.42 लाख रुपये 16 दिसंबर तक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक व यूनियन बैंक के खाते में जमा करनी होगी। शेष तीसरी किस्त की धनराशि हवाई जहाज का किराया सहित अन्य खर्च तय होने के बाद जमा होगी।
प्रतीक्षा सूची के चयनितों को एक साथ जमा करनी होगी दोनों किस्त
जसपुर। खतीब अहमद ने बताया कि प्रतीक्षा सूची के चयनित आवेदकों को दोनों किस्त के 2,72,300 रुपये की रकम एक साथ 16 दिसंबर तक जमा करनी होगी। इसके अलावा वह महिलाएं जिनके पति का नंबर आ गया हो और वह आवेदन करने से रह गई हों उनके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने नौ दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की सहूलियत दी है। अधिक फार्म आने पर सेंट्रल हज कमेटी ड्रा करेगी।