Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डडीएलएड परीक्षा 5397 में से 844 अनुपस्थित हुए

डीएलएड परीक्षा 5397 में से 844 अनुपस्थित हुए

रुद्रपुर। जिले में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इसके लिए रुद्रपुर और काशीपुर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां कुल 5397 परीक्षार्थियों में से 844 अनुपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की टीम लगातार केंद्रों पर भ्रमण करती रही।डीएलएड परीक्षा के लिए रुद्रपुर में छह और काशीपुर में सात केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो 12:30 बजे तक चली। रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज में कुल पंजीकृत 499 में से 78 अनुपस्थित रहे। एएनझा इंटर कॉलेज में 450 में 65, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में 500 में 85, सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज में 301 में 36, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 350 में 54 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला में 276 में से 45 अनुपस्थित रहे। रुद्रपुर के कुल परीक्षा केंद्रों में कुल 2376 में 2013 उपस्थित हुए जबकि 363 अनुपस्थित हुए। उधर काशीपुर के सात परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत कुल 3021 परीक्षार्थियों में से 2540 उपस्थित और 481 अनुपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments