Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसरकार के इशारे पर हो रही महापंचायतें, हाई कोर्ट के आदेशों की...

सरकार के इशारे पर हो रही महापंचायतें, हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी: धस्माना का भाजपा पर तीखा हमला

देहरादून, 1 दिसंबर 2024: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तरकाशी के प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को जानबूझकर उभार रही है। साथ ही, नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।

महापंचायतों के जरिए सौहार्द बिगाड़ने की साजिश

धस्माना ने कहा, “उत्तरकाशी की शांत वादियों को जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव की ओर धकेला जा रहा है। पहले पुरोला में फर्जी घटनाओं के जरिए माहौल खराब किया गया और अब दशकों पुरानी मस्जिद का मुद्दा उठाकर प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने उत्तरकाशी की महापंचायत में भड़काऊ भाषण देकर आग में घी डालने का काम किया। यह उच्च न्यायालय के उस आदेश का उल्लंघन है, जिसमें महापंचायत की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी।

भाजपा नेताओं का संरक्षण और प्रशासन की चुप्पी

धस्माना ने भाजपा सरकार पर सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार इन घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें महापंचायत आयोजित करने की छूट दे रही है। यह स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाना है।”

विकास के मुद्दों से भटकाव

उन्होंने भाजपा पर प्रदेश के असली मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया। धस्माना ने कहा, “सरकार रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसे विवादित विषयों को हवा दे रही है। यह प्रदेश की शांति और विकास के लिए घातक है।”

जनता से अपील और सरकार को चेतावनी

धस्माना ने जनता से सांप्रदायिक साजिशों से सावधान रहने और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर सरकार प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने वाले तत्वों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।”

हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी पर सवाल

धस्माना ने पूछा कि हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद महापंचायतों की अनुमति कैसे दी गई। “क्या भाजपा सरकार को कानून और न्यायालय की कोई परवाह नहीं है? यह सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”

भाजपा पर तीखा हमला

धस्माना ने भाजपा पर सांप्रदायिकता की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह सरकार विकास के मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर यह केवल अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।”

कांग्रेस का संकल्प

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। “प्रदेश को बचाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।”

धस्माना के इस बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। यह बयान भाजपा की कार्यशैली और प्रदेश की सांप्रदायिक स्थिति को लेकर नई बहस छेड़ने का काम कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments