सड़कों पर नियमों का उल्लंघन होने पर अब पुलिस मौके पर ही युवाओं और नाबालिगों की काउंसलिंग करेगी। इसके लिए उन्हीं के फोन से उनके परिजनों से बात की जाएगी। पुलिस ने बकायदा रविवार से इस अभियान को शुरू भी कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में पहले दिन कई युवाओं को पकड़कर उनके चालान किए गए। इसके बाद उनके परिजनों से भी बात कर नियम कायदे बताए गए। सड़क हादसों के शिकार सबसे अधिक युवा ही होते हैं। इसके अलावा नाबालिग भी सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं। उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाए जाने के लिए चालान की व्यवस्था तो है ही। अब पुलिस ने नया अभियान मौके पर ही काउंसलिंग शुरू किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस अभियान को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए भविष्य में एनजीओ की मदद भी ली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सभी सीओ और एसओ-एसएचओ के अलावा ट्रैफिक पुलिस को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। युवाओं को इस दौरान बताया जाएगा कि उनके नियमों के उल्लंघन करने पर सिर्फ उन्हें ही नुकसान होगा।हादसों में घायल होने पर भविष्य भी बर्बाद हो सकता है। इसके अलावा यदि मृत्यु हो जाती है तो परिवार पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में चले इस अभियान में पुलिस ने पिछले दिनों हुए हादसे से सबक लेने को भी युवाओं से कहा। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं और नाबालिगों के फोन से ही उनके परिजनों से बात की।