रुद्रपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने लग्जरी कार में हो रही महंगी शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार से 20 पेटियों में अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों की 192 बोतल और 96 अद्धे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार दो दिसंबर की रात एएनटीएफ एसआई कौशल भाकुनी टीम के साथ इंदिरा चौक पहुंचे थे। इसी बीच मुखबिर ने टीम को एक सफेद रंग की फॉरच्यूनर कार में अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना दी। टीम डीडी चौक पर पहुंची तो कार रोडवेज बस अड्डे के पास से गुजरती हुई दिखी। टीम ने कार रुकवाई। तलाशी लेने पर कार डिक्की में शराब की पेटियां रखी मिलीं। पेटियों में सात महंगे ब्रांड की शराब की 288 बोतलें और अद्धे मिले।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गिरीश चंद निवासी पंचशील काॅलोनी हल्द्वानी और मोहन सिंह निवासी कैनाल कालोनी तिकोनिया हल्द्वानी बताया। बताया कि वे शराब रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से ला रहे थे। मोहन ने बताया कि यह शराब की दुकान उसकी है। इसके अलावा उसकी सितारगंज और हल्द्वानी में भी शराब की दुकान है। यह शराब हल्द्वानी स्थित शराब की दुकान में ले जाई जा रही थी लेकिन वे शराब के बारे में पपत्र नहीं दिखा सके। कार मोहन सिंह के नाम पर दर्ज है। बरामद शराब की कीमत चार लाख 67 हजार रुपये है। शराब जब्त करने के साथ कार सीज कर दी गई है। नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी