Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरफोर्स और नक्सलियों के बीच फायरिंग अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सल एनकाउंटर

फोर्स और नक्सलियों के बीच फायरिंग अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सल एनकाउंटर

नारायणपुर। नारायणपुर के माड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह एनकाउंटर अब भी जारी है। दोपहर एक बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग हो रही है। दोनों ओर से गोलीबारी का दौर जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि हमारे जवान लगातार नक्सलियों की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं।

नारायणपुर कोंडागांव सीमा पर एनकाउंटर। नारायणपुर कोंडागांव की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में यह एनकाउंटर हो रहा है। इसमें दो जिलों की सुरक्षाबलों की टीम शामिल हुई है। नारायणपुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम और बीएसएफ की टीम इस नक्सल मुठभेड़ में शामिल है। इस इलाके में 3 नवंबर को सुरक्षाबलों की टीम रवाना हुई थी। उसके बाद फोर्स पूरे इलाके में नक्सल ऑपरेशन का कार्य कर रही थी तभी बुधवार को सुरक्षाबलों के जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया।

रुक रुक कर जारी है फायरिंग। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि फोर्स और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। दोपहर एक बजे से मुठभेड़ हो रही है। मंगलवार से फोर्स का इस इलाके में नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस और फोर्स के जवान मुस्तैदी से इलाके में मौजूद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments