देहरादून, 4 दिसंबर। आगामी निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियों को गति देते हुए प्रदेशभर में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने 11 नगर निगमों के साथ-साथ 45 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर इन प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर क्षेत्र में चुनाव संचालन को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
नगर निगमों के लिए नियुक्त प्रभारी:
- देहरादून: श्री कुलदीप कुमार
- ऋषिकेश: श्री दान सिंह रावत
- हरिद्वार: श्री ज्योति प्रसाद गैरोला
- रुड़की: श्री राम मोहन अग्रवाल
- कोटद्वार: श्री राकेश गिरी
- श्रीनगर: श्री रमेश गाड़िया
- पिथौरागढ़: श्री गोविंद पिलख्वाल
- अल्मोड़ा: श्री प्रदीप बिष्ट
- रुद्रपुर: श्री दीपक मेहरा
- हल्द्वानी: श्री मनोज पाल
- काशीपुर: श्री तरुण बंसल
नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए भी नियुक्तियां:
श्री चौहान ने आगे बताया कि 45 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के चुनावों के लिए भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पार्टी इन क्षेत्रों में अपने मजबूत संगठन और चुनावी रणनीति के जरिए बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है।
पार्टी ने निकाय चुनावों को लेकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है। भाजपा का उद्देश्य सभी स्तरों पर जनता से जुड़ाव बनाते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है।