Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधगगन रतनपुरिया गैंग का है सदस्य किच्छा पुलिस ने पिस्टल और कारतूसों...

गगन रतनपुरिया गैंग का है सदस्य किच्छा पुलिस ने पिस्टल और कारतूसों के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किच्छा कोतवाली से पूर्व में जेल जा चुका है। इस पर रुद्रपुर और किच्चा थानों में आधा दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

हथियार तस्कर गिरफ्तार। किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक तमंचा, 10 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपी पूर्व में भी किच्छा थाना क्षेत्र से जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि वो गगन रतनपुरिया गैंग का सदस्य है। इससे पहले भी वो अनेक अपराध की घटनाएं कर चुका है।

अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद। चेकिंग के दौरान किच्छा कोतवाली पुलिस ने 32 बोर की अवैध पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में हथियार की सप्लाई होने जा रहे हैं। सूचना पाकर थाना पुलिस ने हल्द्वानी बरेली रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक कार आती हुई दिखी। संदिग्ध लगने पर टीम द्वारा कार को रोका गया तो पुलिस को देख चालक सकपका गया।

हथियार तस्कर पर दर्ज हैं 6 मुकदमे। शक होने पर कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 32 बोर की अवैध पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुईं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मन्दीप गौराया निवासी ईश्वरपुर टांडा थाना शीशगढ़ जनपद- बरेली उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने बताया कि वह किच्छा कोतवाली से कई बार जेल जा चुका है और स्थानीय गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में जेल में निरुद्ध गगन रतनपुरिया गैंग में रहकर जानलेवा हमला व धमकी देने आदि का अपराध कर चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बदमाश के खिलाफ रुद्रपुर और किच्छा थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments