Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकॉलेज प्रशासन में खुशी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल...

कॉलेज प्रशासन में खुशी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ चयन

पौड़ी। जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी (जीबीपीआईईटी) से हर छात्रों का विभिन्न संस्थानों में चयन हुआ है। जिससे उनका भविष्य भी सुरक्षित हो रहा है। वहीं कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर अच्छे संस्थानों तक भेजने का लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है। इस बार प्लेसमेंट अभियान में 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हुआ है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कॉलेज के छात्रों को मिला अच्छा प्लेसमेंट। पौड़ी के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हुआ है। जिससे पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है। संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. सचिन नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनियों द्वारा चलाए गए प्लेसमेंट अभियान में उनके संस्थान के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना। ओआरसी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाए गए इस प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत 20 छात्रों का चयन हुआ है। ऐसे ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 18 छात्रों और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग के 14 छात्रों का 3.6 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन हुआ है। वहीं संस्थान के निदेशक डॉ. वीएन काला और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के ओआईसी डॉ. कमलजीत सिंह भाटिया ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है. वहीं छात्रों में भी अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलने को लेकर काफी खुशी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments