गौलापार। गौलापार क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए करीब 2.50 करोड़ की धनराशि से 22 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान गौलापार वासियों को राहत मिलेगी। किशनपुर गौलापार में 22 ट्रांसफार्मरों की स्थापना के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि दो दिन पूर्व बागजाला गौलापार में करीब दो करोड़ लागत से 35 किमी खुली लाइन को केबल में बदलने और दो नए फीडर बनाने की योजना का शुभारंभ हो चुका है। इन कार्यों से गौलापार क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा। वहां यूपीसीएल के ईई प्रदीप बिष्ट, नीरज पांडे, नवीन पंत, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, उपाध्यक्ष बालम बिष्ट, महामंत्री जगदीश नौला, युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश सम्मल, हेमू परगई आदि थे।
2.50 करोड़ से दूर की जाएगी गौलापार में लो-वोल्टेज की समस्या
RELATED ARTICLES