Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधमालिक सहित तीन गिरफ्तार विकासनगर में नकली नशीली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

मालिक सहित तीन गिरफ्तार विकासनगर में नकली नशीली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाघा रोड पर हर्बल दवा कंपनी में नशीली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने छापेमारी की। हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाइयां का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़। फैक्ट्री के मालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां तथा सिरप भी बरामद किए हैं आरोपियों द्वारा नशे की सामग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट का इस्तेमाल किया जाता था. फैक्ट्री संचालक डिमांड के हिसाब से ही नशीली दवाएं बनाता था. वह पकड़े जाने के डर से कभी भी नशीली दावाओं का स्टॉक नहीं रखता था।

आरोपी द्वारा पूर्व में सेलाकूई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करता था. जहां से उसने नशीली, नकली दवाई बनाने की काम सीखा. फिलहाल पुलिस ने सहसपुर थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया पुलिस टीम ने फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित दो अन्य आरोपी शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की गई है। उन्होंने दो अन्य आरोपी ऋषभ जैन व कन्हैयालाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी दी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया लांघा रोड स्थित हर्बल दवाइयां बनाने के काम के लिए लाइसेंस प्राप्त था. उनके द्वारा कुछ नशीली दवाइयां बनाई जा रही थी. संयुक्त टीम ने नशीले कैप्सूल, टेबलेट व नशीले सिरप भारी मात्रा में बरामद किये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments