तीन लाख रुपये लोन लेने के चक्कर में एक व्यक्ति ने 1.64 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने उनसे एक नामी कंपनी के नाम पर ठगी की। मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने साइबर थाने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है। ठगी का शिकार विद्या विहार निवासी रतनेंद्र सिंह बिष्ट हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पिछले दिनों पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इस दौरान बडी लोन एप के बारे में पता चला। उन्होंने इस एप पर संपर्क किया तो उन्हें यह एप बिरला कैपिटल की बताई गई।
इस पर उनके आधार और पैन कार्ड की डिटेल भी दर्ज करवाई गई। इसके बाद एप के कर्मचारियों ने उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये मांगे। उन्होंने यह रकम भी दे दी। धीरे-धीरे उनसे विभिन्न सेवाओं के नाम पर रुपये लेते गए। कुल मिलाकर बिष्ट ने विभिन्न खातों में 1.64 लाख रुपये जमा करा दिए। बडी एप से उन्हें लोन का एक रुपया भी नहीं दिया गया। सारी रकम उनकी लोन की रकम में जुड़कर आ जाएगी। एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि साइबर थाने की जांच के बाद पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर और बैंक खातों के माध्यम से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।I