रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बृहस्पतिवार की आधी रात किच्छा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएचओ और दरोगाओं को लम्बित विवेचनाओं का तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली में मौजूद सभी उपनिरीक्षकों का ओआर लिया। बृहस्पतिवार की रात अचानक कोतवाली में एसएसपी पहुंचे। उन्होंने थाने में मौजूद सभी अभिलेखों को देखा और उनको सुरक्षित व अपडेट रखने के साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक दरोगा से अभियोगों की जानकारी ली। कहा कि जमीन संबंधी मामलों में हर स्तर से कार्रवाई की जाए। धोखाधड़ी वाले प्रकरण में मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने संबंधी पूरी कार्रवाई करें। इसके अलावा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आईलेट्स सेन्टर के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। वहां पर सीओ सितारगंज बहादुर सिंह चौहान, प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव, एसएचओ धीरेन्द्र कुमार सहित अनेक मौजूद रहे।
आधी रात एसएसपी ने किया किच्छा कोतवाली का निरीक्षण
RELATED ARTICLES







