रुद्रपुर। देहरादून से ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने रुद्रपुर में छापामारी की। इसमें रेलवे स्टेशन के निकट मॉडल कालोनी में बिना लाइसेंस के संचालित सिंघल फूड रुद्रपुर नामक एक पशु आहार बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई। छापेमारी में बीआईएस टीम को 74 बैग पशु आहार बरामद हुआ। टीम ने देर शाम फैक्टरी को सील कर संचालक से पूछताछ की। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून को एक शिकायत मिली थी कि रुद्रपुर में सिंघल फूड रुद्रपुर नामक पशु आहार बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही है। इसके पास पशु आहार बनाने का लाइसेंस नहीं है। इस पर बीआईएस के डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने ज्वाइंट डायरेक्टर श्याम कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ कुमार चौरसिया और डीओ नीरज बिष्ट की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। इसके साथ ही बीआईएस टीम को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखा गया। शनिवार को टीम के साथ स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन के पास माॅडल कॉलोनी में सिंघल फूड रुद्रपुर नाम से चल रही फैक्टरी पर छापामारा। यहां टीम ने कागजात की जांच की तो पाया गया कि फैक्टरी के पास पशु आहार का लाइसेंस ही नहीं है। बीते कई माह से यह पशु आहार बनाने वाली फैक्टरी बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रही है।
टीम ने फैक्टरी को सील किया
डीओ नीरज बिष्ट ने बताया कि फैक्टरी के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला है। टीम ने फैक्टरी से करीब 74 बैग फैक्टरी में निर्मित पशु आहार को बरामद कर लिया और इसमें आईएसआई का मार्का नहीं लगा हुआ था। मौके पर फैक्टरी के मालिका को भी बुलाया गया था। टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।