पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एमएस चौहान ने पूर्व छात्रों का आह्वान किया कि वे सलाहकार और मार्गदर्शक के रूप में आगे आकर अगली पीढ़ी को उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित करें और सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों के कॅरिअर को आकार देने और आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने में अमूल्य भूमिका निभा सकते हैं। कुलपति डॉ. चौहान ने शनिवार को कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय (सीएबीएम) में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन ‘वाईयूजीएम’ में संबोधित करते हुए कही।
इससे पहले कुलपति डाॅ. चौहान, कुलसचिव डाॅ. केपी रावेरकर व संस्थापक डीन सीएबीएम डाॅ. वीपीएस अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। डीन डाॅ. आरएस जादौन ने पूर्व छात्रों को महाविद्यालय की विरासत के ‘मशाल वाहक’ की संज्ञा देते हुए संस्थान की उत्कृष्टता के मानकों को बनाए रखने की उनकी क्षमता में पूरा विश्वास व्यक्त किया।
वर्तमान बैच की ओर से गणेश वंदना, कविता पाठ, पंतनगर में शुरुआती वर्षों के दौरान छात्र जीवन को चित्रित करने वाली स्क्रिप्ट, जीवंत नृत्य प्रदर्शन एवं मनोरम बैंड शो की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के सदस्य डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. सौरभ सिंह, डाॅ. मुकेश पांडे, डाॅ. निर्देश सिंह, डाॅ. रीतिका भट्ट व डाॅ. स्नेहा दोहरे आदि मौजूद रहे।







