रुद्रपुर। ठंड में इजाफा होने के साथ ही मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ने लगे हैं। लोग बुखार, खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द आदि की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने लगे हैं।जिला अस्पताल में हर रोज सौ से डेढ़ सौ लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी 52 लोग अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। गले में खराश, सर्दी-जुकाम की शिकायत लेकर भी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य नगरीय इलाके और ग्रामीण क्षेत्र मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। इन दिनों सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तड़के कोहरा भी दस्तक दे रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सुबह और शाम गर्म कपड़ों के साथ ही सिर पर टोपी अवश्य पहनें। मफलर का प्रयोग करें। बासी भोजन न करें। हल्के गर्म पानी का सेवन करने के साथ ही ठंडी तासीर वाला भोजन करने से बचना चाहिए।
बुखार खांसी सिरदर्द शरीर में दर्द के मरीज बढ़े
RELATED ARTICLES