थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में संचालित एक कैफे से नशे का कारोबार करने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कैफे की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सात दिसंबर को तपस्या कैफे में चरस होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी की। जांच के दौरान कैफे संचालक अमर विश्वास, निवासी रानी मंदिर, लक्ष्मणझूला के पास से करीब 272 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है। मोटी कमाई करने की फिराक में वह पर्यटकों को चरस बेच रहा था।
272 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES