Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डचांदी सी चमक उठी पहाड़ियां पर्यटक कर रहे थे बर्फ की फाहें...

चांदी सी चमक उठी पहाड़ियां पर्यटक कर रहे थे बर्फ की फाहें का इंतजार कुदरत हो गई मेहरबान

विकासनगर। देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से नजारा देखते ही बन रहा है। वहीं बर्फबारी के बाद स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि सैलानी बर्फबारी के लिए फोन कर पूछ रहे थे। आखिरकार कुदरत मेहरबान हो गया है। पूरे क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होने से नजारा काफी खूबसूरत बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी उत्तराखंड में सटीक साबित हुई है। देहरादून के जौनसार बावर के चकराता समेत लोखंडी और अन्य ऊंची पहाड़ियों पर देर रात्रि को बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है। सोमवार सुबह को हल्की गुनगुनी धूप निकलने से लोखंडी में आसपास के क्षेत्र का सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है।

लंबे समय के इंतजार के बाद हुई बर्फबारी किसानों के लिए वरदान साबित होगी। मौसम के करवट बदलते ही हल्की बारिश के साथ ही चकराता,देववन, मुंडाली, लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्र मे बर्फबारी होने से काश्तकार और होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबरियों के चेहरे खिल गए हैं। साथ ही उन्हें पर्यटन गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है। लोखंडी में होटल व्यवसाय से जुड़े रोहन राणा ने बताया कि लंबे समय से पर्यटकों का आवागमन नहीं हो रहा था। पर्यटकों के कई दिनों से लगातार फोन पर वार्ता हो रही थी कि बर्फबारी कब हो सकती है। लेकिन बर्फबारी नहीं होने से होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारी मायूस नजर आ रहे थे. देर रात को मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब पर्यटक चकराता का रूख करेंगे. जिससे उनका व्यवसाय बढ़ेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments