Monday, November 17, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डयहां पढ़ें किसे मिली कहां तैनाती प्रदेश सरकार ने देर रात 23...

यहां पढ़ें किसे मिली कहां तैनाती प्रदेश सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के किए तबादले

सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सभी अफसर को इधर से उधर किया गया है। रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग, सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी, एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।लंबे समय से यह पद खाली पड़ा हुआ था। एडीएम प्रशासन हरिद्वार प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी, रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी, रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा से सचिव सूचना आयोग, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग, डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी, कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी, जितेंद्र कुमार को अब केवल डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी, अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत अब रोडवेज में जीएम प्रशासन होंगी। डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान को पौड़ी से ऊधमसिंह नगर, राहुल शाह को नैनीताल से पिथौरागढ़, मोनिका को बागेश्वर से चंपावत, रेखा कोहली को नैनीताल से पिथौरागढ़, प्रमोद कुमार को नैनीताल से बागेश्वर, गौरव चटवाल को यूएसनगर से देहरादून, नवाजिश खलीक को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, श्रेष्ठ गुनसोला को पिथौरागढ़ से पौड़ी भेजा गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments