प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नवप्रभात के दिशा-निर्देशन में धार्मिक संस्थान इस्कॉन के सहयोग से संचालित की जा रही नशा छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा हरबर्टपुर के बंशीपुर पहुंची। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को युवाओं में बढ़ रही नशे की लत व इससे हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक किया। यात्रा के दौरान इस्कॉन के केंद्र प्रभारी रोहित प्रभु ने कहा कि युवा पीढ़ी का नशे की लत का शिकार होना बेहद चिंता का विषय है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से बचाने के लिए अभिभावकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास करना चाहिए। इस दौरान पम्मी देवी, जितेंद्र रावत, आशीष पुंडीर, संजय जैन, नीरज प्रभु, अभिनव ठाकुर, सोनिया, अनीता, बबली, मोनिका, रेखा, धर्मावती, शाश्वत, सोनिया आदि उपस्थित रहे।
बंशीपुर के लोगों को दिया नशा छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश
RELATED ARTICLES