Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा बाईक से गांजा तस्करी कर रहे...

पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा बाईक से गांजा तस्करी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट के नेल गांव के पास पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्करों से दो बैग में 12 किलो से अधिक का गांजा बरामद कर कार्रवाई की है। वहीं गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज किया गया है.सल्ट पुलिस और एसओजी ने नेल तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तिराहे से कुछ आगे नेल गांव की तरफ एक बाइक को रोका गया। बिना नंबर की इस बाइक में तीन लोग सवार थे. पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की और उनके पीठ में लगे बैगों की चेकिंग की तो उन्हें दो बैगो में 12.415 किलो गांजा मिला। तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर सल्ट थाने में तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह ने बताया कि बाइक में तीन लोग बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी शाने आलम उर्फ सानू (30 वर्ष) पुत्र फारुख अंसारी, सतेन्द्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र उदल सिंह व अल्लाउद्दीन (24 वर्ष) पुत्र अली मोहम्मद सवार थे. इनके कब्जे से दो बैगों में कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त गांजे को मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे. जिसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। बरामद गांजा की कीमत 3 लाख 10 हजार 375 रुपए है. पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। वहीं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक, एएसआई दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, विनोद कुमार, अवधेश कुमार, तथा कांस्टेबल परवेज अली शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments