आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे के पेट में धारदार हथियार घोंप दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि लक्ष्मी पत्नी नरेश कुमार निवासी आदर्श कालोनी नथनपुर देहरादून की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गत छह अप्रैल को को पति नरेश कुमार अपने घर आदर्श कालोनी नत्थनपुर पर थे। अचानक पड़ोसी अभिषेक ने उनके पेट में जान से मारने की नियत से किसी धारदार चीज से हमला किया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। अभी वह आईसीयू में है। आरोप है कि अभिषेक के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।