देहरादून, 11 दिसंबर: कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के मंत्री होने के बावजूद मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के अभाव ने जनता को भारी परेशानियों में डाल दिया है।
जोशी ने साफ-सफाई व्यवस्था की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए कहा, “क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य है, और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय जनता को बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।”
यह बातें उन्होंने विजय कॉलोनी में आयोजित ‘जनसंवाद से जनसमर्थन’ कार्यक्रम के दौरान कही। नवीन जोशी ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास और जनता के हितों के प्रति उदासीन हैं। उन्होंने जनता से संवाद के माध्यम से उनकी समस्याएं सुनीं और कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि देहरादून का समग्र और तेज़ विकास तभी संभव है जब कांग्रेस का मेयर चुना जाएगा। जोशी ने कहा, “अगर कांग्रेस का मेयर बना, तो देहरादून में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।”
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के विकास एजेंडे पर चर्चा की गई, जिसमें स्थानीय निवासियों से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता, जिनमें राजकुमार जायसवाल, विकास चौहान, अनिल नेगी, वंदना शाही, स्वाति नेगी, और ममता शामिल थे, उपस्थित रहे।







