Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डक्यूआर कोड से मिलेगी सारी जानकारी जल संस्थान ने नारायणपुर गांव में...

क्यूआर कोड से मिलेगी सारी जानकारी जल संस्थान ने नारायणपुर गांव में पेयजल व्यवस्था की डिजिटल

हल्द्वानी। उत्तराखंड जल संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थाओं की निगरानी और लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध हो इसको देखते हुए अब लोगों को क्यूआर कोड के माध्यम से जानकारी देने जा रहा है। डिजिटल गवर्नेंस सिस्टम ऑफ वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जल संस्थान ने उत्तराखंड में पहली बार उधम सिंह नगर के नारायणपुर गांव को पेयजल व्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटल किया है. जहां क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि जल संस्थान ने प्रयोग के तौर पर पहली बार पेयजल व्यवस्था को डिजिटल किया है। जहां लोग क्यूआर कोड के माध्यम से व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं.डिजिटल गवर्नेंस सिस्टम ऑफ वाटर सप्लाई स्कीम के तहत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के नारायणपुर गांव को मल्टी विलेज स्कीम के तहत मॉडल के रूप में पेयजल व्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटल किया गया है।

जहां क्यूआर कोड के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यहां तक की आम आदमी क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायत और अपना फीडबैक भी विभाग को दे सकते हैं। अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना ने बताया कि जल संस्थान ने नारायणपुर गांव की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल किया है। जबकि दो अन्य गांवों को डिजिटल करने की प्रक्रिया चल रही है। डिजिटल वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत क्यूआर कोड के माध्यम से उपभोक्ता सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। स्कीम के तहत जल संस्थान की जनरल जानकारी के साथ-साथ वहां पर बिछाई गई पाइपलाइन, ग्राम कमेटी के नाम, वॉटर टैंक के बनाने और उसकी क्षमता की जानकारी, वाटर की क्वालिटी, गांव के कितने परिवारों को पानी की व्यवस्था, योजना के तहत कितने बजट से कार्य किया गया है। इसके अलावा पेयजल की अन्य जानकारियां समेत शिकायत के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर सकते हैं.यहां तक कि अगर अगर कोई फीडबैक देना चाहता है तो क्यूआर कोड के माध्यम से फीडबैक दे सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहली बार नारायणपुर गांव को डिजिटल किया है। भविष्य में अन्य गांवों इस स्कीम के तहत जोड़ने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है जिससे कि अन्य गांवों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जा सके जिससे कि पेयजल व्यवस्था में पूरी तरह से पारदर्शित लाई जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments