मथुरा। जनवरी से मार्च तक प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होगा। इसमें मथुरा से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। परिवहन निगम के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। अधिकारियों को नई बसों के आने का इंतजार हैं। महाकुंभ के लिए ऑफ लाइन टिकट बुकिंग की योजना तैयार की है। प्रयागराज महाकुंभ में मथुरा डिपो से 85 बसों को चलाने की योजना तैयार की है। इसके लिए 35 नई बसों के आने का इंतजार है। बसों में भीड़ से निपटने के लिए ऑफ लाइन टिकट बुकिंग की योजना तैयार की है। भीड़ से बचने और सीट सुनिश्चित करने के लिए श्रद्धालु पहले से बुकिंग करा सकते हैं। जिस दिन की बुकिंग होगी, यात्री को सीट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निगम के चालक-परिचालक व अधिकारियों की होगी।एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि वैसे तो अग्रिम बुकिंग एसी बसों में ही होती है, लेकिन महाकुंभ में भीड़ से बचने के लिए ऑफ लाइन बुकिंग की योजना तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य है यात्री को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। टिकट बुकिंग पर उन्हें भी पहले से पता होगा कि किस तारीख में कितने यात्री जाएंगे, उसी हिसाब से बस का संचालन किया जाएगा।
लैब से पास हुआ मटर का सैंपल किसानों को बांटे बीज
RELATED ARTICLES