Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डआग बुझाने के लिए लेनी पड़ी जेसीबी की मदद फायर ब्रिगेड की...

आग बुझाने के लिए लेनी पड़ी जेसीबी की मदद फायर ब्रिगेड की राह रोकती हैं शहर की तंग गलियां

हल्द्वानी। शहर में बीती रात नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गई, जबकि आधा दर्जन दुकानों को आग से नुकसान पहुंचा हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पसीने छूट गए, जहां हल्द्वानी के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाना पड़ा। यहां तक की आग को काबू करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी लेनी पड़ेगी। जहां कुछ दुकानों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया। संकरी और तंग गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में टाइम लग गया। छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में आग बुझाने दौरान वहां भगदड़ मच गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका. आग लगने के दौरान अधिकतर दुकानें बंद थी, जिसके चलते कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हल्द्वानी के नया बाजार स्थित ताज चौराहा पर करीब 8:00 बजे के आसपास सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दी।

आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया। दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया। अग्निशमन विभाग ने हौज पाइप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें पूरे चार घंटे लग गए। संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहनों को आने में देरी हुई। आग की इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान बताया का अंदाजा लगाया जा रहा है। हल्द्वानी के बाजारों में पूर्व में भी कई आग की घटना हो चुकी हैं। जहां आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को काफी मुश्किल का सामना उठाना पड़ता है। बाजारों की संकरी गलियों में अग्निशमन की गाड़ियों को पहुंचने में काफी समय लग जाता है। अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।घटना की विभाग द्वारा जांच की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments