खटीमा। लोहियाहेड रोड स्थित दुर्गा टेंट हाउस के पास सोमवार को अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो एक घर की रसोई में आग लगी थी। अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो वहां शिवम गुप्ता के रसोई घर स्थित चिमनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। आसपास की लोगों की मदद से आग बुझाई गई। आग से दिव्या नामक युवती का हाथ झुलस गया था। अग्निशन विभाग की टीम में रंजना खर्कवाल, सुंदर परिहार, मनोज कुमार, ज्योति बिष्ट, ममता मल आदि थे।
चिमनी में शॉट सर्किट से रसोई में लगी आग
RELATED ARTICLES