जसपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 19 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद रुहेला और प्रदीप कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सुंदर पाल सिंह और मुनेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष के लिए मोहम्मद अजमल व राजवीर सिंह, सचिव के लिए नईम अहमद व अनिल जोशी, उप सचिव के लिए अनीस अहमद यशपाल सिंह गौतम व जुल्फिकार अली और कोषाध्यक्ष के लिए बृजेश कुमार, अंकुर जैन व पीतांबर सिंह ने नामांकन किया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए संजय शर्मा, अजहरुद्दीन, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद जावेद, नितिन गोला, नवरंग सिंह, आसमा परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मतदान 24 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कराया जाएगा।
वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
RELATED ARTICLES