Wednesday, November 12, 2025
advertisement
Homeअपराधवीडियो वायरल मुकदमा दर्ज भकुंट भैरव में जूते पहन मूर्ति को किया...

वीडियो वायरल मुकदमा दर्ज भकुंट भैरव में जूते पहन मूर्ति को किया स्पर्श दानपात्र से छेड़छाड़

केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरव मंदिर में जूते पहने एक व्यक्ति के मूर्ति को स्पर्श करने और वहां दानपात्र से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में जो व्यक्ति है,

वह कौन है और वहां कैसे पहुंचा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा कि इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह को भी अवगत कराया गया।रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि मामले में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में की है। जो धाम में चल रहे पुनःनिर्माण कार्य में एक कंपनी का मजदूर है। पुलिस ने मजदूर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल में केदारनाथ में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। श्रीकेदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति की पहचान मजदूर के रूप में हुई है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीकेटीसी के सीईओ और पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments