पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि में केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ की ओर से अखिल भारतीय पशु शोध समन्वित परियोजना ’फ्रिजवाल’ संचालित है। इसके तहत ग्राम हरसान में एससीएसपी योजना और ग्राम बरहैनी में टीएसपी योजना के तहत कृत्रिम गर्भाधान केंद्र बाजपुर में पशुपालकों के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का शुभारंभ परियोजनाधिकारी डाॅ. चंद्रभान सिंह ने किया। यहां पशुपालकों को पशुओं में लगने वाले अंतः परजीवी, वाहृयपरजीवी, थनैला, खुरपका और मुंहपका आदि रोगों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। एसआरएफ शिवांशु तिवारी ने पशु पालन के सभी तकनीकी आयामों को अपनाकर उन्नत पशुपालन की सलाह दी।
पशुओं में लगने वाले रोगों का समाधान किया
RELATED ARTICLES







