नानकमत्ता। गुरुद्वारा परिसर में चल रही पंचायत में गोली चलने को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे गुरु घर की मर्यादा के विरुद्ध बताया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब साहिब की प्रबंधक कमेटी की बैठक में विगत दिनों जसपुर के गुरुद्वारा गूलरभोजी में पंचायत के दौरान गोली चलने पर चिंता प्रकट की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से गुरुद्वारा साहिब में मर्यादा भंग होती है।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगत से अपील करते हुए कहा कि जिस पंचायत में झगड़ा, नोकझोंक होने की आशंका होती हो, ऐसी पंचायत गुरुद्वारा साहिब में न की जाए। गुरुद्वारा परिसर में आयोजित पंचायत में हथियार आदि भी न लेकर आएं। वहां पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह संधू, महासचिव अमरजीत सिंह बोपाराए, सचिव हरभजन सिंह, सदस्य देवेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, गुरवंत सिंह सोनी, प्रभशरण सिंह, प्रकाश सिंह आदि थे।
गोली चलने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताई चिंता
RELATED ARTICLES







