काशीपुर। बीते दिनों एक व्यक्ति के घर में घुसकर रुपये के लिए फायरिंग की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।ग्राम ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी निवासी सुखवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि 15 दिसंबर को सुखराम पंडित व अन्य दो लोग उसके घर पर घुस आए और रुपये ना देने पर तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिस होने के कारण उसकी जान बच गई। इसबीच आसपास के लोग इकट्ठा होने के कारण अभियुक्त व उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त रवि श्रीवास्तव हाल किरायेदार सुंदर कॉलोनी गुलजारपुर कुंडेश्वरी को गिरफ्तार किया है। मामले में सुखराम यादव निवासी सुंदर नगर गुलजारपुर और हैप्पी निवासी आईटीआई का शामिल होना भी बताया गया है।
घर में घुसकर फायर करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







