बाजपुर। एसडीएम अमृता शर्मा ने नगर पालिका के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय पर महिला और पुरुष अंकित नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बुधवार रात दस बजे एसडीएम अमृता शर्मा अचानक रैन बसेरा पहुंची। रैन बसेरा प्रभारी सीताराम तिवारी आनन-फानन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नोडल अधिकारी/ईओ को शौचालय पर महिला-पुरुष पृथक-पृथक अंकित करने, रैन बसेरा में रोस्टर के अनुसार कर्मचारी की ड्यूटी लगाने और रैन बसेरा का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नौ दिसंबर को मात्र एक व्यक्ति रैन बसेरा में ठहरा था। उसके बाद कोई नहीं पहुंचा। इससे प्रतीत होता है कि रैन बसेरा का प्रचार प्रसार नहीं हुआ है।
एसडीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण
RELATED ARTICLES







