सहसपुर के ढाकी में दुकान का ताला तोड़कर चोर एक लाख की नकदी और स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए। पुलिस ने दुकान संचालक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में देहरादून के माजरा के मूलचंद एन्क्लेव निवासी तरुण कुमार गोयल ने बताया कि ढाकी सहसपुर में अवनी एंटरप्राइजेज नाम से उनकी स्पेयर पार्ट की दुकान है। शुक्रवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा था। भीतर देखा तो आलमारी का लॉक भी टूटा था। बताया कि आलमारी से एक लाख रुपये की नकदी गायब थी। चोरों ने दो वुडकटर, एक डिब्बा स्पेयर पार्ट्स भी चुरा लिए। बताया कि स्पेयर पार्ट्स की कीमत करीब चार लाख रुपये है। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान ले उड़े चोर
RELATED ARTICLES