चैत्र नवरात्र के आरंभ होने पर उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी के चैती स्थित मंदिर परिसर में लगने वाले चैती मेले का आज वैदिक मंत्रोच्चार व ध्वजा फहरा कर शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ऐतिहासिक चैती मेला विधिवत शुरू किया गया। चैती मेले के शुभारंभ पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री,मनोज अग्निहोत्री के साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, पूर्व मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा आदि मौजूद रहे।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़ काशीपुर के ऐतिहासिक चैती मेले का हुआ शुभारंभ
RELATED ARTICLES