Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डयूपीसीएल ने तेजी से शुरू किया काम राजधानी की 930 किमी बिजली...

यूपीसीएल ने तेजी से शुरू किया काम राजधानी की 930 किमी बिजली लाइन नए साल में की जाएगी भूमिगत

नए साल में राजधानी की 930 किमी बिजली लाइन भूमिगत कर दी जाएगी। इसके लिए यूपीसीएल ने तीन लॉट में काम बांटकर तेजी से शुरू कर दिया है। एडीबी की परियोजना के तहत यह काम किया जा रहा है।यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एडीबी की योजना से बिजली लाइन को भूमिगत करने का काम तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत देहरादून शहर में 33 केवी की 92 किमी, 11 केवी की 230 किमी और एलटी की करीब 608 किमी लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। इस पूरे काम को तीन लॉट में बांटा गया है। सभी लॉटों के क्षेत्रीय दलों ने सर्वे एवं संयुक्त सर्वे के कार्य पूरे कर लिए हैं। रोड कटिंग की अनुमति लेकर बिजली लाइनों को भूमिगत करने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मुख्य मार्गों में आपातकालीन स्थानों जैसे कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इंदिरेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक और कैलाश अस्पताल आदि के पास भी भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है।

ये हैं लॉट
लॉट 1 :
दिलाराम चौक से मसूरी डायवर्जन, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक और दून अस्पताल, किशननगर चौक से रमाडा होटल, अतुल माहेश्वरी चौक से फाउंटेन चौक से रिस्पना पुल, अतुल माहेश्वरी चौक से धर्मपुर से रिस्पना पुल आदि।

लॉट 2 : रमाडा होटल से बल्लूपुर चौक, बल्लूपुर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक, लक्खीबाग से ग्राफिक एरा चौक, कमला पैलेस से निरंजनपुर चौक, शिमला बाईपास से सेंट ज्यूड चौक आदि।

लॉट 3 : विधानसभा क्षेत्र से रिस्पना पुल से मोहकमपुर फ्लाईओवर, लाडपुर से छह नंबर पुलिया से जोगीवाला, फाउंटेन चौक से छह नंबर पुलिया से डोभाल चौक, डील से लाडपुर, मयूर विहार से आईटी पार्क, आईटी पार्क से कृषाली चौक आदि।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments