थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि चेकिंग के दौरान लांघा रोड स्थित शीतला नदी के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोचा लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान हसीन निवासी ग्राम और थाना बेहट, जिला सहारनपुर, यूपी के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह मिर्जापुर से चरस खरीद कर लाया था और सहसपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था। सहसपुर पुलिस ने मंगलवार को 120 ग्राम चरस के साथ यूपी के युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विकासनगर में चरस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES