Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजौलीग्रांट से हैं विशेष यादें जब अपनी पुरानी तस्वीर देख रुक गए...

जौलीग्रांट से हैं विशेष यादें जब अपनी पुरानी तस्वीर देख रुक गए थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जौलीग्रांट से विशेष यादें हैं। वह यहां दो बार आए थे। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र की खूब तारीफ भी की थी। वर्ष 2018 में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व प्रधानमंत्री को जब यहां प्रदर्शनी में अपनी पुरानी फोटो दिखी तो वह फोटो के सामने कुछ देर रुके और मुस्कराए।फिर उन्होंने संस्थान से जुड़े संस्मरण भी सुनाए। मनमोहन सिंह साल 1994 में पहली बार हिमालयन हॉस्पिटल की ओपीडी के उद्घाटन में शामिल होने आए थे। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि उस समय वह केंद्रीय वित्तमंत्री थे। दूसरी बार वह तब यहां आए। जब वह देश के प्रधानमंत्री थे।


मनमोहन सिंह नवंबर 2018 में डाॅ. स्वामी राम के महासमाधि दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। डाॅ. धस्माना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वामी राम सेंटर में लगाई गई प्रदर्शनी में उन्हें वर्ष 1994 की अपनी फोटो दिखी। जिसमें वह भारत सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए यहां कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।अपनी पुरानी फोटो देख वह कुछ देर के लिए रुके और हल्का सा मुस्कराए। स्वामी राम सेंटर में संस्थान में आने वाले हर गणमान्य की कार्यक्रम के दौरान तस्वीरें लगाई जाती हैं।अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का व्यवहार काफी सादगीपूर्ण था। वह प्रोटोकॉल व चमक-दमक से दूर रहते थे।उनके निधन पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने दुख जताया। उन्होंने कहा देश की आर्थिकी को गति देने में उनका अहम योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments