रुद्रपुर। शहर की ओमेक्स रिवेरा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन में विवाद हो गया है। अपने ही अध्यक्ष के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए सचिव ने कार्रवाई की मांग की थी। इधर, उपनिबंधक ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर तथ्यात्मक जवाब मांगा है।ओमेक्स रिवेरा सिटी सिडकुल रेजिडेंशियल एरिया की ओमेक्स रिवेरा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अभिनव छाबड़ा ने फर्म्स सोसाइटीज और चिट्स के उपनिबंधक को शिकायती पत्र सौंपा था। उनका कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर सोसाइटी में प्रीपेड मीटर सिस्टम लागू करने और एक निजी कंपनी को काम सौंपने और 26 लाख रुपये का भुगतान किया था। इसमें सचिव ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और एकाउंटेंट पर कार्रवाई करने और प्रीपेड मीटर के कार्य को रोकने की मांग की थी। इस पर उपनिबंधक ने अध्यक्ष और सचिव से 15 दिन के भीतर ठोस साक्ष्य उपलब्ध कराने को नोटिस जारी किया है। साथ ही संस्था की ओर से कोई भी कार्रवाई न किए जाने को कहा है। नोटिस में सचिव से कहा है कि शिकायत में कोई ठोस प्रमाण और साक्ष्य संलग्न नहीं किया गया है। ऐसे में 15 दिनों के भीतर ठोस प्रमाण उपलब्ध कराएं।
सचिव को नोटिस उपनिबंधक सोसाइटीज के अध्यक्ष
RELATED ARTICLES