जसपुर। एक युवक को नाबालिग से विवाह करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बीते 28 नवंबर को अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ नाबालिग भी थी। आरोपी पर बीएनएस की धारा 137(2)/87/64(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा में बढ़ोतरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी में भेज दिया गया है। उधर, नाबालिग ने बताया कि पिछले कई वर्ष से आरोपी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ माह पहले ही दोनों ने विवाह किया है।
नाबालिग को भगाने का आरोप पॉक्सो एक्ट में युवक पर केस
RELATED ARTICLES