रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ एक परिवार के तीन सदस्यों ने धक्का-मुक्की कर हाथापाई की।जब पुलिसकर्मी आरोपियों को सरकारी वाहन में बैठाकर थाने ले जाने लगे तो परिवार की एक युवती ने हाथ व पत्थर से वाहन का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।इसके अलावा घटना में शामिल नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात शिवनगर निवासी गिरीश राठौर ने डायल 112 पर सूचना दी कि कुछ लोग उनके घर पर मारपीट करने आए हैं। इस पर हेड कांस्टेबल अजय शाही और कांस्टेबल संजय कुमार बाइक से पीलीकोठी के पास शिवनगर पहुंचे। वहां मौजूद गिरीश ने पुलिसकर्मियों को बताया कि गली में खड़े तीन लोग मारपीट करने आए हैं। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर छत्रपाल निवासी ग्राम शईदाबाद थाना कैमरी रामपुर व हाल निवासी शिवनगर पीलीकोठी के पास, उसका बेटा अजय और नाबालिग बेटा वहां खड़ा था।
ट्रांजिट कैंप में पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई
RELATED ARTICLES